हुनरमंद बनिए एवं स्वरोजगार करें
वाराणसी, 16 नवम्बर, कुशवाहा भवन चन्दुआ छित्तूपुर में चल रहे 29वें बनारस पुस्तक मेला के 6वें दिन
कम पैसे में स्वरोजगार कैसे करें विषय पर बोलते हुए सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र वाराणसी के
संजय कुमार जी ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना,
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इसमें अनुसूचित
जाति, जन जाति एवं पिछले वर्ग के लोगों के लिए सब्सीडी दी जाती है साथ ही साथ लोन के संबंध में उसकी प्
रक्रिया के बारे में जानकारी दी। 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें प्लम्बर, इलेक्ट्रीशयन, सिलाई-कढ़ाई प्रमुख
है तथा इसके अलावां विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में हलुवाई, राज मिस्त्री, सोनारी, कुम्हार, लोहार, बढ़ई, धोबी
को ट्रेनिंग के साथ उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं।
एक जनपद एक उत्पाद योजना में गुलाबी मिनाकारी वूडेन लेटर वेयर पर सब्सीडी 25 लाख पर 25 प्रतिशत एवं 50
लाख पर 20 प्रतिशत दी जाती है। इसके लिए उन्हांेने जिला उद्योग केन्द्र में सम्र्पक करने की सलाह दी। उनके
द्वारा कम कुटीर एवं लघु उद्योग पर उपस्थित लोगों के सवालों का उत्तर दिया, साथ में सुझाव दिया कि किसी काम
को छोटा ने समझे सोच बदलने की आवश्यकता है। लोन तभी लें जब आप सशक्त हों। 50 महिलाएं एकजूट हों तो
सीएसआर फण्ड से उनको सहायता दी जा सकती है।
कार्यक्रम की विषय स्थापना करते हुए प्रबंधक मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि हूनरमंद बनिये, आप अपने आप
से पुछिए कि हमें क्या आता है। कम पैसे में रोजगार करने के लिए अहम को त्यागना पड़ेगा। उन्होंने संस्था के उद्देश्यों
से प्रेरित होकर जिन लोगों ने अपना व्यवसाय किया है। उनके बारे में अनुभव साझा किया। किसी व्यक्ति को सहायता की
जरूरत हो तो वह संस्था के कार्यालय से सम्र्पक कर सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि ‘लोटा डोरी जल अपने बूते बल’
सूत्र का पालन करें।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के अध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि समय का सदुपयोग करें और आगे बढ़ें।
उन्होंने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संतोष कुमार, विजय कुमार, दिनेश सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता,
सतीश शुक्ला, हनुमान मौर्या, लालजी, बैरिस्टर सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, अमर नाथ कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।