मोतीलाल मानव उत्थान समिति, वाराणसी
दिनांक 11 से 17 नवम्बर 2024
वर्ष 1996 ईo से अनवरत 29 वर्ष
पुस्तक मेला वर्ष 2022, सष्ठम दिवस, गोष्ठी/परिचर्चा
कॉरपोरेट क्षेत्र के लिये कम्यूनिकेशन स्किल आवश्यक -पंकज श्रीवास्तव
वाराणसी, 12 नवम्बर, मोतीलाल मानव उत्थान समिति, कुशवाहा भवन, चन्दुआ छित्तूपुर में आयोजित 27वें बनारस पुस्तक मेला के छठे दिन ’कॉरपोरेट सेक्टर के लिए अपने को कैसे तैयार करें?’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, कॉरपोरेट ट्रेनर, पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र में जाने के लिये विद्यार्थियों को कुछ विशेष प्रकार के कौशल का होना अति आवश्यक है। आज विष्व की अर्थव्यवस्था कॉरपोरेट कम्पनियों के माध्यम से बहुत तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि भारतवर्ष के वर्तमान विकास कार्यक्रमों में कौशल विकास जैसे प्रोग्रामों को गॉव-गॉव को प्रचारित व प्रसारित किया गया है। आज की जो स्थिति है उसमें अत्याधिक प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा है अतः कॉरपोरेट के प्रत्येक क्षेत्र में जाने के लिये इस प्रतिस्पर्धा में अव्वल आना जरुरी है। उदाहरण कै तौर पर हम देख सकते है रिटेल कॉरपोरेट व्यापार कितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस उभरते हुये सेक्टर में जाने के लिये विद्यार्थियों में कम्यूनिकेशन स्किल, सॉफ्ट स्किल, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ पॉजीटिव एट्टीट्यूड, जनरल नॉलेज एवं हमेशा सीखते रहने की प्रवृति विकसित होनी चाहिये। संस्था के उपाध्यक्ष, आनन्द प्रकाश सिंह ने वाहन व मेडिकल इंश्योरेंश के महत्व को बताते हुये कहा कि यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, और इन क्षेत्रों में काम करने की इच्छुक युवाओं के लिये अपार सम्भावनायें है।
इस अवसर पर कुलदीप यादव, महाश्वेता यादव, गौरव कुशवाहा, अभय चौधरी, अमन, हिमांशु, श्रीकृष्ण तथा छात्रगण आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दुसरे चरण में पुस्तक कूपन ड्रॉ हुआ, जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के रुप में पुस्तकें दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक, मिथिलेश कुमार कुशवाहा तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष, अवधेश कुमार कुशवाहा ने किया।
चित्रमाला
आयोजक
मोतीलाल मानव उत्थान समिति
पंजीकृत कार्यालय : सी 33/52-10 कुशवाहा भवन, चंदुआ, छित्तुपुर (सिगरा स्टेडियम के पीछे रोड पर), वाराणसी
221002
Email : motilalmanavutthansamiti@gmail.com
Ph : 0542-2222822, Mo : 9453935066(Whatsapp)