मोतीलाल मानव उत्थान समिति, वाराणसी
दिनांक 11 से 17 नवम्बर 2024
वर्ष 1996 ईo से अनवरत 29 वर्ष
पुस्तक मेला वर्ष 2024, पंचम दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता
‘बुढ़वा मंगल उत्सव काशी की धरोहर है’
वाराणसी, 15 नवम्बर 2024, 29वें बनारस पुस्तक मेला के 5वें दिन कुशवाहा भवन में आयोजित चित्रकला
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 35 बच्चों ने भाग लिया और ध्वनि प्रदूषण के संबंध में विभिन्न तरीकों से
अपने कला का प्रदर्शन किया। ध्वनि प्रदूषण से होने वाले शारीरिक और मानसिक समस्या से बच्चों को अवगत
कराया गया। विजेताओं को पुस्तक मेला के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जायेगा।
निबंध पाठ कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बीना त्रिपाठी ने काशी के अनोखे त्योहार बुढ़वा मंगल
के बारे में बताया। वक्ता ने काशीराज डाॅ॰ विभूति नारायण सिंह, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, महन्त वीरभद्र मिश्र
आदि विशिष्ट व्यक्तियों का जिक्र करते हुए मां गंगा की लहरों पर बजड़ों पर आयोजित होने वाले इस सांगितिक
कार्यक्रम की चर्चा की। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि गंगा की लहरों में ही संगीत है।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव एम.एस. कुशवाहा
ने किया। इस असवर पर सूर्यकान्त त्रिपाठी, सुनील कुमार राय, नीलिमा वर्मा, दिनेश सिंह कुशवाहा, लालजी मौर्य,
गौरव कुशवाहा, लवकुश मौर्या, नदीम अन्जुम, पारस नाथ दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।
चित्रमाला
आयोजक
मोतीलाल मानव उत्थान समिति
पंजीकृत कार्यालय : सी 33/52-10 कुशवाहा भवन, चंदुआ, छित्तुपुर (सिगरा स्टेडियम के पीछे रोड पर), वाराणसी
221002
Email : motilalmanavutthansamiti@gmail.com
Ph : 0542-2222822, Mo : 9453935066(Whatsapp)