Logo Banaras Pustak Mela, Banaras Book Fair
बनारस पुस्तक मेला

मोतीलाल मानव उत्थान समिति, वाराणसी
दिनांक 11 से 17 नवम्बर 2024
वर्ष 1996 ईo से अनवरत 29 वर्ष

पुस्तक मेला वर्ष 2023, द्वितीय दिवस, तनाव प्रबंधन
डॉo अनिल श्रीवास्तव (साइकोएनालिस्ट)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लड़कियों ने ज्यादा पुरस्कार जीतें !
मोतीलाल मानव उत्थान समिति के तत्वाधान में ओस फाउण्डेशन की ओर से विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन चन्दुआ छित्तूपुर के कुशवाहा भवन प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें 100 बच्चों ने भाग लिया। 80 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें लड़कियों ने ज्यादातर पुरस्कार जीते। पुरस्कार वितरण सेवानिवृत्त अधिकारी पत्र सूचना कार्यालय के सूर्यकान्त त्रिपाठी तथा संस्था के सचिव एम एस कु ावाहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संरचालन रत्नविजयम रत्नचूड़ ने किया ।
पुस्तक मेला के दूसरे दिन खुशियों की चाभी वि ाय पर डाॅo अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि गुस्सा ऊपर से नीचे ट्रांसफर होता है गुस्सा र्निजीव चिजों पर उतारना चाहिए। बैडमिन्टन का खेलना सबसे उपयुक्त होता है। खु ाी का केमिकल सेरीटोनीन के पैदा होने से व्यक्ति को मानसिक खु ाी महसूस होती है। खु ाी में लोग मिठाई खिलाते हैं। नींद की गुणवत्ता को बढ़ाना चाहिए दोस्तों के साथ गप-बाजी भी जरूरी होता है। दूध में केसर एवं ाहद िमलाकर पीने से खुशियों के द्वार का केमिकल उत्पन्न होता है। सुनिल कुमार रायॅ ने बताया कि परिवार में तीज त्यौहार के समय लोगों से मिलना-जुलना एवं छोटी-छोटी चीजों को भेंट करके खु ाी महसूस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैसों से खु िायां नहीं मिलती हैं । इकोनाॅमिक, सोसाइटी, हेल्थ, फैमिली तथा संस्कार खुशियों को बढ़ाने का कार्य करते हैं। बच्चों से माता-पिता के चरित्र का पता लगता है। सो ाल मिडिया का प्रयोग कम से कम करने की सलाह दिया। व्यक्ति यदि पिजड़े में बन्द रहेगा तो मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन मिथिले ा कुमार कु ावाहा ने किया। अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी मिर्जापुर के अजय कुमार मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अवधे ा कुमार कु ावाहा ने किया।
चित्रमाला
आयोजक
मोतीलाल मानव उत्थान समिति
पंजीकृत कार्यालय : सी 33/52-10 कुशवाहा भवन, चंदुआ, छित्तुपुर (सिगरा स्टेडियम के पीछे रोड पर), वाराणसी 221002
Email : motilalmanavutthansamiti@gmail.com
Ph : 0542-2222822, Mo : 9453935066(Whatsapp)