Logo Banaras Pustak Mela, Banaras Book Fair
बनारस पुस्तक मेला

मोतीलाल मानव उत्थान समिति, वाराणसी
दिनांक 11 से 17 नवम्बर 2024
वर्ष 1996 ईo से अनवरत 29 वर्ष

पुस्तक मेला वर्ष 2022, द्वितीय दिवस, चर्चा कार्यक्रम
शिक्षा गुणों का विकास करती है। -डॉ. आदेष कुमार मौर्य

वाराणसी, 08 नवम्बर, 27वें बनारस पुस्तक मेला के दुसरे दिन 'शिक्षा की चुनौतियाँ' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विषय स्थापना करते हुये एम.एस. कुषवाहा ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन की आधारशीला है। सही शिक्षा समाज की बुराईयों को मिटा सकती है। उदारीकरण के बाद बहुत से स्कूल खुले और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हुई। स्किल की शिक्षा शुरु में नहीं दी गयी। आज स्कील ढुढ़ा जा रहा है। फीस का दबाव बढ़ता गया। 75 वर्ष बाद भी शिक्षा में अमूल-चूल के लिये कई समितियां बनी, लेकिन ऊंच-नीच की खाई ने विषमता पैदा की।

लॉ फैकल्टी, काषी हिन्दू विष्वविद्यालय के डॉ. आदेष कुमार मौर्य ने कहा कि शिक्षा मूल्य है न कि उपभोग का पदार्थ। शिक्षा गुणों का विकास करती है है तथा मानवीय मूल्यों का पोषण करती है शिक्षा को कीमत से नहीं आंका जा सकता है। वर्तमान में सरकार की नीतियां शिक्षा को आर्थिक स्वरुप में देख रही है जो कि शिक्षा का अवमूल्यन है।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ. लाल जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति भविष्य की चुनौतियों के अनुरुप है जिसमें भाषा, कौषल तथा रोजगार परक शिक्षा को महत्व पूर्ण स्थान दिया गया है। नई शिक्षा नीति स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भता को बढ़ावा देने वाली है। प्रबंधक, मिथिलेष कुमार कुषवाहा ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिये आर्थिक प्रबंधन जरुरी हैऔर रुचि के अनुसार शिक्षा दी जानी चाहिये।

संजय वर्मा ने कहा कि लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति बेहतर थी। धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने से आधारषीला में परिवर्तन हुआ। गौरव कुषवाहा ने कहा कि बुजुर्ग व युवा मिलकर शिक्षा को पॉजीटिव रुप में लेकर इकोनॉमी को बढ़ा सकते है। डॉ. दिनेष सिंह कुषवाहा ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिये कि कोचिंग की जरुरत न पड़े।

इस अवसर पर राधेष्याम मौर्य, प्रमोद कुमार, लाल जी, मिठाई लाल, आनन्द प्रकाष सिंह, हनुमान प्रसाद, छात्र आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन एम.एस. कुषवाहा एवं धन्यवादज्ञापन अवधेष कुमार कुषवाहा ने किया।

चित्रमाला
आयोजक
मोतीलाल मानव उत्थान समिति
पंजीकृत कार्यालय : सी 33/52-10 कुशवाहा भवन, चंदुआ, छित्तुपुर (सिगरा स्टेडियम के पीछे रोड पर), वाराणसी 221002
Email : motilalmanavutthansamiti@gmail.com
Ph : 0542-2222822, Mo : 9453935066(Whatsapp)