मोतीलाल मानव उत्थान समिति, वाराणसी
दिनांक 11 से 17 नवम्बर 2024
वर्ष 1996 ईo से अनवरत 29 वर्ष
पुस्तक मेला वर्ष 2024, चतुर्थ दिवस,
समान्यज्ञान प्रतियोगिता, चर्चा
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न
वाराणसी 14 नवम्बर, कुशवाहा भवन में चल रहे 29वें बनारस पुस्तक मेला के चौथे दिन
‘‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 40 बच्चों ने भाग लिया
तथा बच्चों सामान्य ज्ञान तथा पुस्तकों पर प्रतिभागी से विचार व्यक्त कराया गया तथा मौखिक
रूप से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। विजेताओं को पुस्तक मेला के अंतिम दिन पुरस्कृत किया
जायेगा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन पिन्टू कुन्डू, राधेश्याम मौर्य तथा मिथिलेश कुमार
कुशवाहा ने किया।
दूसरे सत्र में प्रेमचन्द जी के अन्तिम उपन्यास मंगलसूत्र पर चर्चा हुई। चर्चा में मुख्य रूप से
कथानक का सार सचिव एम.एस. कुशवाहा ने बताया- उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र एक पारिवारिक
जीवन सूत्र है। कहानी में देव कुमार एवं उनके पुत्र की भूमिका अन्र्तद्वंद पर आधारित है। देवकुमार
का बड़ा पुत्र एक भौतिकवादी है। वहीं देवकुमार साहित्यिक जीवन के तपस्या, साधना, सिद्धांतवादी
एवं आदर्शवादी विचारधारा है। वहीं बड़ा पुत्र उनका संत कुमार भौतिकवादी जीवन व्यतीत करना
चाहता है। परिवार के भाग्य को टूटने से बचाने के भाव को अपने आदर्श एवं सिद्धांत को त्याग देता
है। एक साहित्यकार की यही वेदना और पीड़ा को चित्रित करता है। प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने कहा
कि संत कुमार की पत्नी पुष्पा से आपसी विवाद होता है और देवकुमार दबाव डालता है कि अपने पिता
से पैसे मांग करने के लिए बाध्य करता है। चूंकि पुष्पा महिलाओं की पक्षधर है और वह अपने पिता से
मांग करने से इनकार करती है। प्रेमचन्द ने पारिवारिक कल्याण के तानाबाना को सही रखने का प्रयास
किया। प्रेमचन्द के साहित्य के आधार पर मूल्यांकन करने पर छोड़ दिया। मंगलसूत्र का आज के परिवेश
में महिलाओं के जीवन सूत्र पर आधारित बताया। इस अवसर पर गौरव कुमार, लालजी, राज, अभिजीत
प्रजापति, मनीष मौर्या, संतोष कुमार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार कुशवाहा ने किया।
चित्रमाला
आयोजक
मोतीलाल मानव उत्थान समिति
पंजीकृत कार्यालय : सी 33/52-10 कुशवाहा भवन, चंदुआ, छित्तुपुर (सिगरा स्टेडियम के पीछे रोड पर), वाराणसी
221002
Email : motilalmanavutthansamiti@gmail.com
Ph : 0542-2222822, Mo : 9453935066(Whatsapp)